भवानी निकेतन में हुआ भूमि पूजन

विप्र महाकुंभ कल, तैयारियां अंतिम चरणों में
जयपुर . विप्र महाकुंभ की तैयारियां परवान पर हैं। शहर में जगह-जगह महाकुंभ में शामिल होने के लिए ब्राह्मण युवकों की टोलियां लोगों को संदेश दे रही हैं। सीकर रोड भवानी निकेतन में रविवार को आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। श्रोताओं के बैठने के लिए विशाल पांडाल बनाया जा रहा है। महाकुंभ के लिए कहीं पीले चावल बांटकर, तो कहीं जनसभा के माध्यम से संदेश दिए जा रहे हैं। कई जगह वाहन रैलियां भी निकाली जा रही हैं। वैशालीनगर आम्रपाली सर्किल से शुक्रवार को बड़ी संख्या में ब्राह्मण युवकों ने वाहन रैली निकाली। 'मैं ब्राह्मण हूं, 'अब जब ब्राह्मण बोलेगा, राज सिंहासन डोलेगा व 'जय भगवान परशुराम के जयघोष के साथ युवकों ने लोगों से विप्र महाकुंभ में शामिल होने की अपील की। वाहन रैली खातीपुरा, जसवंत नगर, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर पहुंचकर संपन्न हुई। शाम को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन में संपूर्ण विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर  विप्र महाकुंभ के संयोजक गोपाल शर्मा, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा, सचिव भरतराम तिवाड़ी, प्रदेशाध्यक्ष अनुराग शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। महाकुंभ के लिए अंबाबाड़ी संकटमोचन हनुमान मंदिर से रविवार को सुबह 10.15 बजे विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। हाथी, घोड़े व बैंडबाजों के साथ कलश यात्रा में 1100 महिलाएं मंगल कलश लिए रवाना होंगी, कलश यात्रा को गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य रवाना करेंगे। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर भवानी निकेतन पहुंचकर सम्मिलित होगी।

Post a Comment

0 Comments