रन-फॉर ब्राह्मण में सैकड़ों ने भाग लिया





जयपुर . सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन में विप्र फाउण्डेशन के तत्वाधान में 16 दिसम्बर को होने वाले विप्र महाकुंभ के  कायक्रमों के तहत 13 दिसम्बर को रामनिवास बाग स्थित अलवर्ट हाँल से रन-फॉर ब्राह्मण रैली निकाली गई। इसमें सैकडो ब्राह्मण युवकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। रैली को प्रसिद्ध पर्वतारोही गौरव शर्मा, ताईक्बान्डो में स्वर्ण पदक विजेता अंजली कौशिक एव विप्र फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में  ब्राह्मण युवक भगवान परशुराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। आगे वाहन में भगवान परशुराम की झांकी सजी हुई थी। रैली रवानगी के समय रैली का एक छोर महाराजा मानसिंह प्रतिमा तक था तो दूसरा अल्वर्ट हाल तक।  ब्राह्मण युवाओं ने चारदीवारी को जब-जब ब्राह्मण बोला हैं........ राजसिंहासन डोला हैं । अभी तो पहली झांकी है 16 दिसम्बर बाकी है, से गुंजायमान कर दिया। रैली न्यूगेट से त्रिपोलिया गेट त्रिपोलिया बाजार होते हुए चौपड पहुची। जहा रैली सभा में बदल गई।
सभा को विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीकिशन,  कारगिल शहीद अमित भारद्धाज के पिता ओम प्रकाश शर्मा, विप्र फाउण्डेशन के मंत्री भरतराम तिवारी, सुशील ओझा, प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा सहित राघव शर्मा ने संबोधित किया। इस अवसर पर उप महापोर मनीष पारीक, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष जगदीश आचार्य, संजय मामा, लक्ष्मीकांत पारीक, पार्षद हनुमान शर्मा, सुशील शर्मा, नरेश शर्मा, अटल शर्मा उपस्थित थे। शानदार आतिशबाजी के साथ रैली का समापन हुआ।
सभाओं का दौर जारी
विप्र महाकुंभ के प्रचार प्रसार के लिए सभाओं का दौर जारी है। चौमू में आयोजित सभा में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, विप्र महाकुंभ के जयपुर संभाग प्रभारी  नटवरलाल शर्मा ने आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया। मोतीडूंगरी रोड स्थित गौतमाश्रम  में गौत्तम ब्राह्मण समाज के लोगों ने महाकुंभ को पूर्ण समर्थन दिया। राजेश कर्नल ने आभार प्रकट किया।   
भूमि पूजन चौदह को
भवानी निकेतन परिसर में चौदह दिसम्बर को शाम साढ़े चार बजे पाण्डाल  में भूमि पूजन किया जाएगा। आचार्य हरिशरण जोशी मंत्रोच्चार के बीच पूजन समन्न कराएंगे। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थिति रहेंगे। इसी दिन दोपहर एक बजे वैशालीनगर से वाहन रैली निकाली जाएगी । रैली खातीपुरा, जसवंतनगर, झोटवाडा़, मुरलीपुरा, विद्याधरनगर में प्रचार करेगी। रैली में सैंकडों दुपहियां
चौपहियां वाहन शामिल होंगे।   
प्रेस कॉन्फ्रेस आमंत्रण
कलश यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी देने के लिए विप्र महाकुंभ कार्यालय, सहकार मार्ग, ज्योति नगर थाने के पास में 14 दिसम्बर, 12 को दोपहर 12.00 बजे प्रेस वार्ता रखी गयी है। जिसे कलश यात्रा प्रभारी सुनील मुद्गल संबोधित करेंगे।
सम्पर्क सूत्र : 9782515151

Post a Comment

0 Comments