खोले के हनुमान मंदिर में लक्खी अन्नकूट महोत्सव

जयपुर. नरवर आश्रम सेवा समिति की ओर से खोले के हनुमानजी मंदिर में रविवार को लक्खी अन्नकूट का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में आए भक्तों ने पंगत प्रसादी का आनंद उठाया। दोपहर 1 बजे शुरू हुआ पंगत प्रसादी का दौर देर रात तक जारी रहा। दूर—दूर तक भक्तों की कतारें लगी हुई थीं। सेवकों की टोलियां प्रसादी वितरण की कमान संभाले थीं। समारोह के दौरान मंदिर परिसर में भक्ति रसधारा बहती रही। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं व समाजों की ओर से संगीत के कार्यक्रम हुए।
बही सांप्रदायिक सौहाद्र्र की बयार : सांप्रदायिक सौहाद्र्र का प्रतीक खोले के हनुमानजी मंदिर स्थित हड्डी शाह बाबा की मजार पर समिति की ओर से गाजे-बाजे के साथ चादर चढ़ाई गई व भोग अर्पित किया गया।

Post a Comment

0 Comments