बेटी बचाओ अभियान को सामाजिक आंदोलन बनाया जाए: खान

जयपुर.  चिकित्सा मंत्री ए.ए. खान ने कहा है कि बाल लिंगानुपात में सुधार के लिए बेटी बचाओ अभियान को सामाजिक आंदोलन की तरह चलाकर जन चेतना जागृत की जाए। इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए। राज्य पर्यवेक्षण बोर्ड की बैठक में खान ने कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट की मंशा के अनुसार लिंग परीक्षण प्रावधानों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने भू्रण लिंग परीक्षण रोकने के लिए सामाजिक आंदोलन छेडऩे की जरूरत बताई। उन्होंने बाल लिंगानुपात के तथ्यों को तहसीलवार एकत्रित कर पिछड़ी हुई तहसीलों में विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की निदेशक गायत्री राठौड़ ने बताया कि बेटी बचाओ अभियान के तहत प्रदेश में हमारी बेटी एक्सप्रेस के नाम से मोबाइल वाहन संचालित किए जा रहे हैं। इन वाहनों में लगाई गई प्रदर्शनी को गांवों में जाकर दिखाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments