बार काउंसिल भ्रष्टाचार रोकने को विशेष सेल बनाएगी

जयपुर . राजस्थान बार कौंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन संजय शर्मा ने कहा है कि न्यायपालिका में भ्रष्टाचार रोकने के लिए जल्द ही एक विशेष सेल बनाया जाएगा। यह सेल किसी भी व्यक्ति की ओर से सबूत के साथ पेश की गई शिकायत की सत्यता की जांच करने के बाद उस पर आवश्यक कार्रवाई करेगी। शर्मा ने कहा कि जिन वकीलों को वकालत में पांच साल से कम समय हुआ है, उनके लिए स्टाइपेंड व अधिवक्ताओं के लिए भी पेंशन योजना लागू करने के संबंध में बार कौंसिल द्वारा राज्य सरकार से जल्द ही बातचीत करेगी। अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू करने के संबंध में कौंसिल एक कमेटी बना रही है। प्रदेश में वकीलों को रियायती दरों पर आवासीय सुविधा के मुद्दे पर सरकार और अदालतों में वकीलों को कार्य करने के लिए आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भी हाईकोर्ट प्रशासन व सरकार से बातचीत की जाएगी। गौरतलब है कि संजय शर्मा बार कौंसिल चेयरमैन निर्वाचित होने से पहले 2006 में कौंसिल के वाइस चेयरमैन रह चुके हैं और पिछले आठ साल से बार कौंसिल में हैं।

Post a Comment

0 Comments