डिस्प्रेक्सिया पर अवेयरनेस पोस्टर जारी

जयपुर . अव्यवस्थित बच्चों में होने वाली समस्या ''डिस्प्रेक्सिया'' पर एक अवेयरनेस पोस्टर को डिजाईन किया गया इसकी पहली कॉपी राज्यपाल श्रीमती मार्गेट अल्वा को भेंट की गई। इस पोस्टर को जयपुर के शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक शर्मा ने डिजाईन किया है। इस मौके पर श्रीमति अल्वा ने कहा कि इस तरह की समस्याओं के बच्चे अवेयरनेस की कमी की वजह से हमेशा स्कूलों व घरों में प्रताडि़त रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की बच्चों में होने वाली स्कूली व लर्निंग समस्याओं की अवेयरनेस व जानकारी आमजनों में बहुत जरूरी है। उन्होंने इस प्रयास को समाज के हित में बताया। डॉ. विवेक शर्मा ने कहा कि इस पोस्टर को अरेबिक व डेनमार्क की भाषा में भी अनुवाद किया गया है तथा खाड़ी देशों में भी इसे भेजा जायेगा। डॉ. शर्मा ने कहा कि डिस्प्रेक्सिया की समस्या में बच्चों को लेस बांधने, लिखने, बटन बंद करने, चित्रकला में तथा खेलने-कूदने दिक्कत आती है। यह समस्या अवेयरनेस की कमी की वजह से पहचानना मुश्किल होता है तथा बच्चों के विकास में बाधक बनती है। 
जयपुर के शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक शर्मा को ब्राह्मण पत्रिका की तरफ से हार्दिक बधाई।

Post a Comment

0 Comments