फैसलों के साथ सुझाव भी लिखें : जस्टिस ज्ञानसुधा मिश्र

जयपुर . चार राज्यों के न्यायिक अधिकारियों का तीन दिवसीय सम्मेलन 7 अक्टूबर, 2012 को जयपुर में संपन्न हुआ। होटल राजपूताना शैरेटन में हुए सम्मेलन में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के करीब अस्सी से अधिक न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश ज्ञानसुधा मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में सजा देने का प्रतिशत काफी कम हो गया और परिस्थितिजन्य साक्ष्य वाले मामलों में सजा देने का प्रतिशत शून्य है। हाईकोर्ट स्तर के न्यायाधीशों को अपने फैसलों में सुझाव भी लिखने चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा थे। उन्होंने कहा आजकल लोग पुलिस और अदालतों में आने से डर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments