प्रो. अजय शर्मा त्रिनिदाद एवं टोबेगो की यात्रा पर

जयपुर . त्रिनिदाद और टोबेगो में आयुर्वेद के क्षेत्र में संभावनाएं तलाशने के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के निदेशक प्रो. अजय शर्मा 17 से 20 अक्टूबर तक यात्रा पर रहेंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एस. गांधी सेल्वन के नेतृत्व में जाने वाले इस उच्चस्तरीय दल में प्रो. शर्मा के साथ आयुष विभाग के संयुक्त सलाहकार डॉ. डी.सी. कटोच तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री की निजी सचिव एम. सुधा देवी शामिल रहेंगी। यात्रा के दौरान राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की मद से इन देशों में आयुर्वेद के अध्ययन-अध्यापन, प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं विशेषज्ञता का विनिमय करने सहित अन्य पक्षों पर चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि त्रिनिदाद और टोबेगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने जनवरी 2012 में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का दौरा किया था और अपने देश में आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में गहरी रुचि दिखाई थी।
ब्राह्मण पत्रिका की तरफ से प्रो. अजय शर्मा को हार्दिक बधाई।

Post a Comment

0 Comments