रक्तदान-देहदान व नेत्रदान की जागृति के लिए स्टिकर का विमोचन

जयपुर . राजस्थान प्रांतीय दाधीच (दाहिमा) ब्राह्मण सभा की ओर से चल रहे आठ दिवसीय दधीचि जयंती समारोह के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्तदान-नेत्रदान-देहदान-महादान के स्टिकर का विमोचन किया। इस मौके पर सभा प्रदेशाध्यक्ष योगेश दाधीच के अलावा समाज के मधुसूदन दाधीच, अशोक सूंठवाल उपस्थित थे। स्टिकर का प्रकाशन रक्तदान, नेत्रदान व देहदान के प्रति जागृति के लिए किया गया। प्रदेशाध्यक्ष योगेश दाधीच ने बताया कि मुख्य समारोह 23 सितंबर को महर्षि दधीचि सर्किल पर होगा। यहां सुबह 9 बजे विशेष पूजा के बाद हवन होगा। इसके बाद सुबह 11:30 बजे एसएमएस मेडिकल कॉलेज में मानव सेवार्थ देहदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। इसी दिन शाम 5:30 बजे एमआई रोड पर राजस्थान चैंबर भवन में रक्तदान, नेत्रदान व देहदान के दानियों को महर्षि दधीचि पुरस्कार व दधीचि समाज की प्रतिभाओं को दाधीच रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इस बीच कई आयोजन होंगे।

Post a Comment

0 Comments