होलिका दहन व धुलंडी एक ही तारीख में

जयपुर . इस बार होलिका दहन और धुलंडी का पर्व एक ही तारीख में मनाया जाएगा। ज्योतिषविदों के अनुसार तिथियों के कारण ऐसा हो रहा है। इस कारण होलिका पूजन तो 7 मार्च को होगा, लेकिन दहन 7 मार्च को तड़के ही हो सकेगा। यूं तो पंचांगों में होलिका दहन 7 को व धुलंडी 8 मार्च को रहेगी। इन्हीं दिनों में सरकारी अवकाश भी रहेगा। मगर 7 मार्च को आ रही प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा तिथि में भद्रा लगने के कारण होलिका दहन अद्र्धरात्रि बाद सुबह 4:33 बजे (8 मार्च को तड़के) होगा।  राजस्थान ज्योतिष परिषद के महासचिव डॉ. विनोद शास्त्री के अनुसार तिथियों और भद्रा की इस उलझन के कारण आठ साल पहले 2003 में धुलंडी पर्व व होलिका दहन एक ही दिन मनाया गया था। इसके बाद अगले साल 2013, वर्ष 2016 व 2022 में भी इस तरह का संयोग बनेगा।

Post a Comment

0 Comments