दो दिवसीय अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मलेन संपन्न

जयपुर. अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन के समापन समारोह में सोमवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में देशभर के प्रतिनिधियों ने कहा कि ब्राह्मणों को एक मंच पर आकर आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिए संघर्ष करना होगा। इस मौके पर 11 सामाजिक प्रस्ताव भी पारित किए गए तथा ब्राह्मणों के लिए एक आचार संहिता बनाने की बात भी कही गई। समारोह में समाज उत्थान के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया जो कि मासिक रूप से कॉर्पोरेट सेक्टर में ब्राह्मणों को लाने, ब्राह्मण प्रतिष्ठा की पुनस्र्थापना करने, दशा और दिशा पर चर्चा करेगी तथा समाजोत्थान के कार्यों को संचालित करेगी। इसमें आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, कर्मकांड इत्यादि क्षेत्रों में ब्राह्मण बच्चों को तैयार करने की योजना बनाई जाएगी। समारोह में आरक्षण आंदोलन को राष्ट्रीयव्यापी बनाने के लिए पं. सुरेश मिश्रा को राष्ट्रीय संयोजक और सभी राज्यों में कमेटियां गठित कर आंदोलन चलाने के लिए अधिकृत किया गया।  सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों को साफा, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। आयोजन समिति के अध्यक्ष आर. एस. जैमिनी एवं संयोजक जगन्नाथ शर्मा ने हर राज्य में 3 माह के अंतराल पर सम्मेलन आयोजित करने की बात कही। महासभा के महामंत्री बी. एम. शर्मा, मुख्य समन्वयक योगेश दाधीच ने अतिथियों का स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments