22 राज्यों के ब्राह्मणों का सम्मेलन 27 से जयपुर में

जयपुर. अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन 27 व 28 मार्च को जयपुर में होगा। इसमें देश के 22 राज्यों के ब्राह्मण प्रतिनिधि भाग लेंगे। बिड़ला ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होने वाले इस सम्मेलन में ब्राह्मणों की राजनीतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक दशा पर चिंतन मनन होगा। सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि सम्मेलन में 2000 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसमें ब्राह्मण संगठनों के अलावा ब्राह्मण बुद्धिजीवी व गैर राजनीतिक वर्ग के वरिष्ठ लोग भी मौजूद रहेंगे। जयपुर से उद्योगपतियों, चिकित्सकों, समाजसेवियों, कलाकारों, खिलाडिय़ों और संत-महंतों को भी सम्मेलन में आमंत्रित किया है। इसमें ब्राह्मणों का एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन बनाने पर भी विचार होगा। साथ ही देशभर से आने वाले प्रस्तावों पर चर्चा कर समाज हित में निर्णय लिए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments