विश्व बाह्मण संगठन के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर 20 फरवरी को

जयपुर . विश्व बाह्मण संगठन के तत्वावधान में कैलगिरी आई हॉस्पिटल मालवीय नगर जयपुर जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से 20 फरवरी 2011 को सुबह 10 बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय द्वारकापुरी, सब्जी मंडी, 17 नंबर बस स्टैंड, शास्त्री नगर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित होगा। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सागर चंद शर्मा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन यातायात एवं देवस्थान विभाग मंत्री बृजकिशोर शर्मा, विधायक प्रतापसिंह खाचरियावास एवं जिला प्रमुख हजारीलाल नागर करेंगे। कैलगिरी आई हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डॉ. रुचि भार्गव मरीजों की जांच करेंगी। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि जो मरीज मोतियाबिंद से पीडि़त हैं उनको जयपुर कैलगिरी हॉस्पिटल में लाया जाएगा तथा निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन के बाद वापस भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी। ऑपरेशन कराने वाले मरीजों के लिए संगठन की तरफ से निशुल्क दवाइयां दी जाएंगी। इसके अलावा आवश्यकता होने पर सर्जन की राय से निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments