शहर में विभिन्न स्थानों से निकली पदयात्राएं

जयपुर . शहर में जगह-जगह से बुधवार को पदयात्राएं रवाना हुई। इस बीच पूरा वातावरण भगवान के जयकारों से गूंज उठा। बाबा पदयात्रा संघ की ओर से छोटी चौपड़ के सीतारामजी मंदिर से मेहंदीपुर बालाजी के लिए शोभायात्रा के रूप में पदयात्रा रवाना हुई। संरक्षक इंद्रकुमार सांभरिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदयात्री हाथों में निशाल लिए बालाजी के जयकारों के साथ रवाना हुए। इससे पहले सीतारामजी मंदिर में आरती के बाद यात्रियों मत्था टेक दुआ मांगी। यहां से पदयात्रा यात्रा कानोता, बस्सी, दौसा होकर 18 सितंबर को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचेगी। पदयात्रा में प्रतिदन 108 बार हनुमान चालीसा पाठ तथा श्रीरामप्रभु के सुंदर भजन होंगे व रात्रि विश्राम स्थल पर सुंदरकांड पाठ होंगे। पदयात्रा के मेहंदीपुर बालाजी पहुंचने पर बालाजी मोड़ से शोभायात्रा निकाली जाएगी। दुर्गापुरा के ग्रीन नगर स्थित करुणेश्वर महादेव मंदिर से खाटूधाम के लिए गाजे-बाजे से पदयात्रा रवाना हुई। इस दौरान पूरा वातावरण गूंज उठा। पदयात्रा राजावास, गोविंदगढ़, रींगस होकर18 सितंबर को खाटूधाम पहुंचेगी। यहां निशान अर्पण होगा। दूसरी ओर त्रिवेणी मोड़, गोपालपुरा स्थित शिव हनुमान मंदिर से खाटूश्यामजी के लिए पदयात्रा रवाना हुई।

Post a Comment

0 Comments