समारोह पूर्वक मनाई महर्षि दधीचि जयंती

सी-स्कीम स्थित दधीचि सर्किल पर महर्षि की पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।
जयपुर . महर्षि दधीचि की जयंती पर बुधवार को शहरभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
राजस्थान प्रांतीय दाधीच ब्राह्मण महासभा एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में  महर्षि दधीचि सर्किल पर महर्षी दधीचि जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर आचार्य पं. पुरुषोत्तम गौड़ के निर्देशन में 11 विद्वानों ने वेद मंत्रोच्चार के साथ महर्षि दधीचि की पूजा-अर्चना व हवन-पाठ किए। मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यामूर्ति प्रेमशंकर आसोपा ने महर्षि के त्यागमयी जीवन से प्रेरणा लेने के लिए लोगों का आह्वान किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र व्यास, आरएएस अधिकारी मनोज शर्मा व जी.डी. व्यास थे। अध्यक्षता महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दाधीच ने की। प्रारंभ में जयंती संयोजक महेंद्र शर्मा फूलचंद ने अतिथियों का स्वागत किया। महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष सरला व्यास, जयपुर अध्यक्ष स्नेहलता दाधीच, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार आचार्य व जयपुर दाधीच सभा के अध्यक्ष पं. प्यारे मोहन व्यास आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर महर्षि दधीचि बाल निकेतन सेकंडरी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दधीचि ऋषि की आरती उतारी। दधीचि जयंती के कार्यक्रमों की शृंखला में 16 व 17 सितंबर को दीनानाथजी का रास्ता स्थित महर्षि दधीचि बाल निकेतन सैकंडरी स्कूल में खेलकूद व साहित्यिक प्रतियोगिताएं होंगी। 19 सितंबर को जय क्लब लॉन में प्रतिभा सम्मान व सामूहिक गोठ के साथ समारोह का समापन होगा। दूसरी ओर, झोटवाड़ा रोड स्थित दधीमति माताजी मंदिर में माता का दुग्धाभिषेक व हवन आदि कार्यक्रम संपन्न हुए। इस मौके पर माताजी की पुष्पों से शृंगारित नयनाभिराम झांकी सजाई गई।

Post a Comment

0 Comments