भास्कर के चन्द्रशेखर कौशिक को आर्ष रत्न

जयपुर. नरवर आश्रम सेवा समिति एवं आस्था सांस्कृतिक संस्था जयपुर के तत्वावधान में बुधवार को खोले के हनुमान मंदिर में विद्वतजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में दैनिक भास्कर संवाददाता चन्द्रशेखर कौशिक को आर्ष रत्न से सम्मानित किया गया, साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. अचल शर्मा, संस्कृत शिक्षा क्षेत्र में डॉ. मंडन शर्मा, ज्योतिष में पं.योगेश शर्मा, पौरोहित्य में पं.जयप्रकाश शास्त्री, पं. हरिनारायण शर्मा व डॉ. अशोक चतुर्वेदी सहित अन्य विभूतियों को सम्मानस्वरूप प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न देकर व शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि संस्कृत शिक्षा के पूर्व निदेशक पं.सुरेंद्र मिश्रा, महामहोपाध्याय देवर्षि डॉ.कलानाथ शास्त्री, राधेश्याम धूत शास्त्री, पं. पुरुषोत्तम शर्मा गौड़ व सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा रहे। इस दौरान विद्वानों ने समाज को अधिक से अधिक पौरोहित्य कर्म से जोडऩे की बात कही। शास्त्री कौशलेंद्र दास ने मंच संचालन किया।

Post a Comment

1 Comments