हरियाणा ब्राह्मण समाज ने हारित ऋषि की जयंती मनाई

सवाई माधोपुर. अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा तहसील उपसमिति सवाई माधोपुर की ओर से 13 सितम्बर को हरियाणा ब्राह्मणों के आदि कुलोत्पत्तिकर्ता हारीत ऋषि की जयंती समारोह पूर्वक मनाई। सामान्य चिकित्सालय के पास स्थित परमहंस योगाश्रम पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हवन एवं हारीत ऋषि की आरती से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिरधीचंद शर्मा थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगोपाल शास्त्री देवली वाले तथा चंद्रकला शर्मा गंगापुर सिटी उपस्थित थे। अध्यक्षता डा. राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने की एवं संचालन राधेश्याम पंसारी एवं रामबाबू सामोतिया ने किया। उपसमिति के अध्यक्ष रमेश कुमार बलेसरा ने बताया कि कार्यक्रम में चम्मच दौड़, म्यूजिकल चेयर, भजन गायन, गुब्बारा फोड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा विजेताओं एवं समाज के प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान महासभा के  चुनाव भी जल्द कराने की मांग की गई।

Post a Comment

0 Comments