सीमा शर्मा जिला उपभोक्ता मंच में जयपुर प्रथम में सदस्य

सीमा शर्मा
जयपुर. राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करके राज्य के 11 जिला उपभोक्ता मंचों में पूर्णकालिक सदस्यों की नियुक्ति की है। इनका कार्यकाल 5 साल अथवा 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक रहेगा।  खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अलवर में महेन्द्र कुमार सैनी, दौसा में रमेशचंद रैगर, अजमेर में महेन्द्र प्रताप चारण, जोधपुर में सुरेन्द्रसिंह चौहान, बांसवाड़ा में शैलेन्द्र भट्ट, प्रतापगढ़ में अनिल कुमार जैन, जयपुर प्रथम में सीमा शर्मा, बाड़मेर में ममता मंगल, भीलवाड़ा में तारा पीपाड़ा, बारां में पुष्पा मिश्रा और प्रतापगढ़ में महिला सदस्य के रूप में एडवोकेट मधु श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।  आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन सदस्यों को अस्थायी कर्मचारियों के समान ही आकस्मिक अवकाश देय होंगे। अवकाश स्वीकृत कराए बिना अथवा बिना सूचना स्वेच्छा से अनुपस्थित रहने की स्थिति में सदस्य को पद से हटाया जा सकेगा। बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर उस दिन का मानदेय नहीं दिया जाएगा।
सीमा शर्मा को ब्राह्मन पत्रिका की तरफ से बहुत-बहुत बधाई.

Post a Comment

0 Comments