गणेश शोभायात्रा की झांकियों का परिणाम घोषित

गणेश चतुर्थी महोत्सव
जयपुर. गणेशजी की 25वीं शोभायात्रा पर शामिल होने वाली स्वरूप, स्वचालित और चित्र प्रतिमा झांकियों के विजेताओं की घोषणा 13 सितम्बर को निर्णायक मंडल ने की। गणपति महोत्सव समिति के संयोजक गोविन्द कृष्ण कोठारी ने बताया कि स्वरूप झांकियों में शिव मंडल बागर शिवालय -कृष्णजी द्वारा शिशुपाल का वध प्रथम, मिथिला बिहारी समाज- सीता स्वयंवर, द्वितीय और ब्रह्म कूपेश्वर महादेव नवयुवक मंडल- महाप्रलय तीसरी आंख में गणेशजी का प्राकट्य और मां भगवती नवयुवक मंडल- नृसिंह अवतार एवं हिरणकश्यप वध तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार स्वचालित झांकियों में न्यू अग्रवाल लवाजमा स्टोर - बैंड बाजे एवं शहनाई वादन के साथ गणेशजी की पालकी सवारी प्रथम, मुकेश टैंट हाउस- गणेशजी द्वारा जयपुर में मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ द्वितीय और गणेश रिद्धि सिद्धि के साथ बैलगाड़ी चलाते हुए जयपुर भ्रमण तृतीय रही। चित्र और प्रतिमा झांकियों में नरवर आश्रम सेवा समिति- गणेशजी ढोल बजाते हुए -प्रथम, बाबा रामदेव सेवा समिति-बाबा अमरनाथ की बर्फानी झांकी द्वितीय और आस्था गणेश मंदिर - थर्माकोल से सजे गणेशजी तृतीय रही। विजेता झांकियों को समिति द्वारा आयोजित भक्ति संगीत संध्या में पुरस्कृत किया जाएगा।

Post a Comment

2 Comments

  1. जय श्री गणेश.
    अच्छी जानकारी है.
    हिन्दी दिवस पर आपका अभिनन्दन है.

    ReplyDelete