रक्तदान के लिए आगे आएं : महेश जोशी

जयपुर . राजस्थान संविदा कर्मचारी संघ की ओर से सांसद डॉ. महेश जोशी के जन्मदिवस पर मंगलवार को डे—केयर सेंटर में लगे रक्तदान शिविर में 15 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि महेश जोशी ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर कर हर समाज को आगे आना चाहिए। इस मौके पर एसएमएस अस्पातल अधीक्षक डॉ. एल.सी. शर्मा उपस्थित थे।
नया स्वाइन फ्लू वार्ड : एसएमएस अस्पताल में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए  पुराने ईएनटी आउटडोर में 15 बेड का नया वार्ड बनाया गया। अस्पताल अधीक्षक के अनुसार स्वाइन फ्लू पीडि़तों के लिए 29 बेड की व्यवस्था पहले से है।
113 लोगों ने किया रक्तदान : मानसरोवर, सांगानेर जनहित विकास मंच की ओर से मंगलवार को सांसद डॉ. महेश जोशी के जन्मदिन के अवसर पर रजत पथ स्थित प्रीति मेटरनिटी एवं जनरल हॉस्पिटल में निशुल्क कैंसर निदान जांच व परामर्श, डायबिटीज, फिजियो थैरेपी चिकित्सा शिविर एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 113 लोगों नेरक्तदान किया। कार्यक्रम संयोजक के.के. सनाढ्य, अजय नागर एवं मनोज पांडेय ने बताया कि समारोह सांसद डॉ. महेश जोशी, ज्योतिषाचार्य पं. केदार शर्मा, समाज सेवी एस.डी. शर्मा, सांगानेर एसडीएम राधेश्याम मीणा एवं आरसीए सचिव मोहम्मद इकबाल के सान्निय में 21 वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। दूसरी ओर शिविर में लगभग 700 लोगों ने जांच कराकर निशुल्क परामर्श लाभ लिया।

Post a Comment

0 Comments