सनाढ्य ब्राह्मण समाज की 27 प्रतिभाओं का सम्मान

निवाई. सनाढ्य ब्राह्मण समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित लोग।
निवाई (टोंक) . बाईपास पर स्थित सनाढ्य समाज बालिका छात्रावास में समाज की ओर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कालन्दी रेलवे बोर्ड निदेशक व राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर के उपाध्यक्ष एसडी शर्मा थे तथा समारोह की अध्यक्षता राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर के अध्यक्ष वैद्य प्रभु दयाल शर्मा ने की। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पालिका पार्षद डॉ. मनोज शर्मा व जामडोली सरपंच सत्यनारायण पंचोली व रूपवास सरपंच राधेश्याम शर्मा का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली छात्र अरूण मिश्रा का दसवी बोर्ड में मेरिट में स्थान प्राप्त करने व विशाल शर्मा का 8 वी बोर्ड में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मान किया गया। इसी प्रकार डॉ. विष्णु शर्मा को न्यूरो सर्जरी में प्रथम श्रेणी से उत्र्तीण होने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अमित शर्मा को सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम आने पर सम्मानित किया गया। समाज के अध्यक्ष रामफूल शर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह में 27 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान महामंत्री श्याम सुन्दर शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में समाज के संरक्षक वैद्य सत्यनारायण शर्मा, आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज जयपुर के प्रिसिपल डॉ. सतीश जैमन, कॉमर्स कॉलेज कोटा के विभागाध्यक्ष डॉ. मनमोहन शर्मा, नगर अध्यक्ष रामजस शर्मा, जिलाध्यक्ष पं. मधुसुदन शर्मा सहित समाज के प्रबुद्धजनों ने विचार व्यक्त किए। समारोह के बाद अतिथियों ने छात्रावास परिसर में कल्प वृक्ष व अशोक के पौधों का पौधारोपण किया। इस अवसर पर छात्रावास निर्माण समिति अध्यक्ष पी.एन. शर्मा, संगठन मंत्री रघुनन्दन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामरक्षपाल शर्मा आदि ने समाज सुधार पर मत व्यक्त किए। 

Post a Comment

0 Comments