ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधमंडल गृह मंत्री से मिला, कार्रवाई की मांग

हमले के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को गृहमंत्री को
ज्ञापन सौंपते ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि।
दौसा. राजस्थान ब्राह्मण महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी एवं ब्राह्मण समाज जिला संघर्ष समिति का शिष्टमंडल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय हरि लाल, वैद्य हनुमान प्रसाद चोटिया, वैद्य प्रभुदयाल शर्मा एवं ब्राह्मण समाज जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ जैमन के नेतृत्व में गुरुवार को गृह मंत्री शांति धारीवाल, यातायात मंत्री बृजकिशोर शर्मा, उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक तथा पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने 3 जुलाई को पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण गब्बू जोशी पर हुए कातिलाना हमले के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी व हमले में काम में ली गई जीप बरामद करने की मांग की। मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधिकारी को निलंबित करने को कहा। इस पर गृह मंत्री ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता ओम सांगानेरी ने बताया कि शिष्टमंडल में सत्य सर्वेंद्र भारद्वाज एवं सत्यनारायण कांकर प्रदेश उपाध्यक्ष, रोशनलाल शर्मा एवं मधुसूदन शर्मा संगठन महामंत्री, महेश शर्मा प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, असीम शर्मा प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ, शिवकुमार शर्मा कार्यालय मंत्री सहित दौसा जिले से आए पूर्व मंत्री शैलेंद्र जोशी, दौसा के जिलाध्यक्ष बालासहाय शर्मा, प्रवक्ता घनश्याम शर्मा, महामंत्री मोतीलाल भांकरी, मुकेश आलूदा, पं. पुरुषोत्तम गौड़ (उपरेड़ा वाले), रतीश खैरवाल आदि शामिल थे।

Post a Comment

1 Comments

  1. जोशी पर हुए कातिलाना हमले के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की sahi hai

    ReplyDelete