पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने दी 51 हजार की सहायता

श्याम परिवार ने किया पंडित पुरुषोत्तम गौड़ का सम्मान 
बांदीकुई . बांदीकुई श्याम परिवार की ओर से खाटूश्यामजी में बनाई जाने वाली धर्मशाला एवं भंडारा स्थल निर्माण के लिए उपरेड़ा के ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने 8वें विशाल जागरण एवं भंडारे के अवसर पर आयोजित समारोह में 51 हजार रुपए की नकद आर्थिक सहायता श्याम परिवार के संरक्षक को सौंपी। श्याम परिवार बांदीकुई की ओर से खाटूश्यामजी में लक्खी मेले पर 22 फरवरी से आयोजित किए जा रहे 8वें विशाल भंडारे के दौरान बुधवार रात आयोजित जागरण में श्याम परिवार की ओर से पंडित गौड़ का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्याम परिवार ने खाटूश्यामजी में धर्मशाला एवं भंडारा स्थल निर्माण की इच्छा जताते हुए पंडित गौड़ से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में शामिल हुए ज्योतिषाचार्य पंडित गौड़ ने इसकी भूमि खरीद के लिए 51 हजार रुपए की नकद सहायता मौके पर परिवार के संरक्षक को सौंपी। साथ ही भंडारे में सहयोग के रूप में दो देसी घी के पीपे, नगर निगम जयपुर से चल शौचालय की व्यवस्था कराई। पूरे भंडारे के दौरान यात्रियों की मेडिकल व्यवस्था के लिए मौके पर मेडिकल टीम एवं निशुल्क दवाइयों की व्यवस्था करवाई। गौरतलब है कि पंडित पुरुषोत्तम गौड़ द्वारा गत वर्ष भी धर्मशाला व भंडारा स्थल निर्माण के लिए 1 लाख रुपए की सहायता दी गई थी। कार्यक्रम के दौरान पूर्व उच्चशिक्षा राज्यमंत्री शैलेन्द्र जोशी एवं श्याम परिवार के सभी पदाधिकारी व सदस्य सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
ब्राह्मण पत्रिका की ओर से पंडित पुरुषोत्तम गौड़ हार्दिक बधाई।

Post a Comment

1 Comments